रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में संचालित घोड़े-खच्चरों पर प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जिसमें ऐसे घोड़े-खच्चर जो कि बीमार व घायल हैं या बिना लाईसेंस के संचालित किए जा रहे हैं उन पर जिला प्रशासन की जांच टीम द्वारा लगातार यात्रा मार्गों पर चेकिंग की जा रही है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत ने बताया कि जांच टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरो का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। डाॅक्टरों द्वारा घायल व बीमार घोड़े-खच्चरों का नियमित उपचार किया जा रहा है जिसमें अभी तक 1662 घोड़े-खच्चरों का चिकित्सीय परीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी तक यात्रा मे 131 घोड़े-खच्चरों की मृत्यु हो चुकी है,साथ ही अब तक केदारनाथ यात्रा में कुल 4885 पशुओं का निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा 11 पशु मालिकों का चालान किया गया है अब तक 73 लोगों के चालान भी किए जा चुके हैं। यात्रा मार्ग में चेकिंग के दौरान 339 पशुओं को प्रतिबंधित किया गया है।वहीं कल 02 पशु स्वामियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियिम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।अभी तक कुल 09 पशु स्वामियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।