रुद्रप्रयाग/ अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बोरा के ग्रामीणों को काफी समय से पीने का पानी नसीब नही हो रहा है।ग्रामीण अन्यत्र जगह एक दो किमी जाकर अपने लिये पीने का पानी का इंतजाम कर रह रहे हैं।एक तरफ तपती गर्मी से सभी के हाल बेहाल करके रखे हैं तो वहीं बोरा गांव के ग्रामीणों को इन दिनों पीने के पानी व मवेशियों के लिये पानी एकत्र करना बहुत मुश्किल हो जा रहा है।
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि हर साल चोपता क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी रहती है।अधिकतर गर्मियों के समय हमेशा की तरह परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में एक मात्र साधन रामपुर पम्पिंग योजना है मगर इस योजना पर चौथे-पांचवे दिन पानी आता है।स्थानीय सदस्य महेंद्र द्वारा बताया गया कि मौजूदा समय मे बोरा गांव के ग्रामीण मक्का पानी तोक स्थान से पानी को भरकर ले आ रहे हैं,जबकि यह पाइप लाइन में रेगुलर पानी आता है जो कि तुंगनाथ से बैंजी गांव की ओर जाती है,जबकि बोरा गांव में चालू रामपुर पम्पिंग योजना गांववासियो को पानी के लिए अन्यत्र भटकने को मजबूर कर रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो कई गांवों के लिये पानी का संकट बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है।