रुद्रप्रयाग/केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला जारी है।हर दिन बाबा केदार के दर्शनार्थ श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं।आंकड़ों की बात करें तो मात्र 19 दिन में 3 लाख पैंतीस हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं।दो साल कोरोनाकाल के बाद ऐसा पहली बार है कि बाबा केदारनाथ के दर्शनार्थ तीर्थयात्रियों के हुजूम को उमड़ते देख प्रशासन द्वारा बेरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोकना भी पड़ रहा है।
आपको बता दें बाबा केदारनाथ के कपाट 6 मई को सुबह आम सभी श्रद्धालुओं व भक्तजनों के लिये खोल दिये गए थे,जबकि कपाट खुलने के पूर्व में ही डोली आगमन पर हजारों की संख्या में भक्त बाबा के कपाटोद्घाटन के समय से पहले ही धाम में मौजूद थे।
यात्रा मार्ग सहित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर प्रशासन की व्यवस्था मुश्तैदी से श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने में लगी है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार केदारनाथ यात्रा की अपडेट ले रहे हैं।यात्रा को देखते हुए रास्तों की साफ-सफाई लगातार जारी है।बिजली-पानी से लेकर यात्रियों के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पैदल मार्ग व धाम में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।