श्रीनगर। जश्नने मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सोमवार को ईदगाह के समीप पहली बार रक्तान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्रित कर बेस चिकित्सालय श्रीकोट के रक्तकोष को भेजा गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं रंगकर्मी परवेज अहमद ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए और जरुरतमंद को समय से रक्तदान मिले इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया कि बेस चिकित्सालय श्रीकोट के ब्लड़ बैंक के सहयोग से लगे शिविर में 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया गया। लेकिन अधिक भीड़ को देखते हुए 100 लोगों को बिना रक्तदान के ही वापस जाना पड़ा। बताया कि 100 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्लड़ बैंंक के प्रभारी डा. सतीश कुमार, ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपा हटवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, कृष्णानंद मैठाणी, मोहनलाल जैन, जीतेन्द्र धीरवाण, दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, हिमांशु अग्रवाल, आँचल राणा, प्रदीप तिवाड़ी, सूरज घिल्डियल, बीरेंद्र सिंह नेगी, विजय रावल, अनिल स्वामी, बब्बन पुंडीर, गिरीश भाई, संजय फौजी, कुशलानाथ, राजीव विश्नोई, नरेश नौटियाल, बृजेश भट्ट, राजेंद्र बिष्ट सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का
संचालन आसिफ अंसारी व हाजी हबीब अहमद ने किया।