देहरादून-चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम साथ देता तो इस बार एक माह में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का नया रिकॉर्ड बन जाता। पिछले साल की तुलना में एक माह की यात्रा में इस बार यात्रियों की संख्या 97 हजार कम है। हालांकि मौसम साफ होने के बाद चारधामों में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। सरकार की उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार करेगा।22 मई को चारधाम यात्रा एक माह का समय पूरा हो जाएगा। 22 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया था। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने के बाद चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हुई थी। जबकि पिछले साल 3 मई 2022 से चारधाम यात्रा शुरु हुई
थी।
पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते वर्ष एक माह के यात्रा काल में चारधामों में 13.32 लाख श्रद्वालुओं ने दर्शन किए थे। जबकि इस बार एक माह में 12.35 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम लगातार खराब रहा। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यदि मौसम साथ देता तो इस बार दर्शन करने वाले श्रद्वालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बन जाता। मौसम साफ होने के बाद चारधाम यात्रा भी रफ्तार पड़ रही है।
चारधाम यात्रा में एक माह में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या
धाम 2022-2023
केदारनाथ 435208/324684
बदरीनाथ 452770/427214
गंगोत्री 254226/253962
यमुनोत्री 190104/229697