श्रीनगर, गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर की बोर्ड बैठक में शहर के समग्र विकास से जुड़े 60 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में सड़क, नाला निर्माण, अधूरे कार्यों की पूर्णता, नामकरण और नगर निगम की प्रशासनिक आवश्यकताओं से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। नगर निगम श्रीनगर मेयर आरती भंडारी द्वारा प्रस्तुत प्रमुख प्रस्तावों में शहर के सौंदर्यीकरण और पहचान को सुदृढ़ करने की दिशा में पीपलचौरी तिराहे का नाम वाल्मिकी चौक रखे जाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद सहमति बनी। वार्ड संख्या 40 के अंतर्गत मुख्य सड़क से महेंद्र सिंह नेगी के घर तक जर्जर मार्ग का निर्माण, अमर फार्मा क्लिनिक से विजयलक्ष्मी के घर तक अधूरी सड़क को पूर्ण करना तथा मुख्य सड़क से पंकज सिंह राणा और धन सिंह बिष्ट के घरों के मध्य दोनों ओर नाला निर्माण व सुरक्षा दीवार का कार्य शामिल रहा। वार्ड संख्या 6 श्रीकोट गंगानाली में गलियों के नामकरण और साइनबोर्ड लगाए जाने, साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों, मोहल्लों और गलियों में सूचक बोर्ड स्थापित करने के प्रस्ताव को भी बोर्ड की स्वीकृति मिली। बैठक में नगर निगम के स्वामित्व वाले एजेंसी मोहल्ला स्थित भवन के भूतल पर संचालित विद्युत विभाग के कार्यालय को खाली कराए जाने को लेकर भी चर्चा हुई। नगर निगम की बढ़ती प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए भवन के उपयोग संबंधी प्रस्ताव को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया। मेयर आरती भंडारी ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य शहर के प्रत्येक वार्ड तक समान रूप से विकास पहुंचाना है। कहा कि पारित सभी प्रस्ताव जनहित और शहर के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, जिससे सड़क, नाला, सुरक्षा दीवार, साइनबोर्ड और नामकरण जैसे कार्यों से नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। बताया कि स्वीकृत प्रस्तावों पर शीघ्र ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, पार्षद,सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, सफाई व स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पँवार आदि मौजूद रहे।






