अगस्त्यमुनि-रविवार दोपहर अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बनियाडी वार्ड के देवनगर में एक 9 वर्षीय बच्चे की सडक पार करने के दौरान मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे देवनगर में दुर्घटना की सूचना मिली, स्थानीय लोगों के सहयोग से रायडी निवासी 9 वर्षीय दक्ष राज पुत्र देवराज को अगस्त्यमुनि अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टर ने उसे मृत बताया। जिसके बाद मृत बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दादा-दादी के साथ बनियाडी में किसी सत्संग सभा में सम्मिलित होने के बाद दुकान से सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहा था. उसी वक्त अगस्त्यमुनि की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अपाची बाइक से बच्चे की जोरदार टक्कर हो गयी।बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल UK07 DC 0390 चालक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।