उत्तरकाशी-गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के हरकीदून पर्यटक स्थल और ओसला गांव को जोड़ने के लिए बनाई गई 32 लाख की पैदल पुलिया दो माह में ही ध्वस्त हो गई। जिससे पार्क क्षेत्र के चार गांव एक बार फिर अलग-थलग पड़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर आरसीसी की पैदल पुलिया ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही पार्क के उप निदेशक डीबी बलोनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र का है। जहां पार्क प्रशासन की ओर से बड़ासू पट्टी के चार गांव डाटमीर, गंगाड, पंवाणी, ओसला सहित पर्यटक स्थल हरकीदून को जाने के लिए शिया गाड पर आरसीसी की पैदल पुलिया का निर्माण किया था, जिसके निर्माण के लिए विभाग ने 32 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन कार्य की घटिया गुणवत्ता व पार्क प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह पुलिया दो माह भी नहीं टिक पाई और बारिश में ही ध्वस्त हो गई है। जिससे पार्क क्षेत्र के चार गांव के ग्रामीणों सहित पर्यटक स्थल हरकीदून को जाने वाले पर्यटकों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप हो गई। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए हैं।