रुद्रप्रयाग– केदारनाथ धाम यात्रा में जनपद पुलिस द्वारा निरन्तर नशे खिलाफ चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा के शुरू होने से पहले ही यात्रा की आड़ में नशे व शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने निरन्तर चेकिंग व धरपकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । इस अभियान को यात्राकाल अवधि में भी निरन्तर जारी रखा गया है। अब तक ऐसे 64 अभियुक्तों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है।
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध शराब एवं नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के स्तर से आज चेकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों के कब्जे से 36 बोतल अवैध शराब बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण
1- विकाश शाही पुत्र रविन्द्र शाही (उम्र 24 वर्ष), निवासी महेन्द्र नगर, पोस्ट व थाना सुकढ़, नेपाल राष्ट्र हाल निवास नाला, गुप्तकाशी
- लोकेश बिष्ट पुत्र भीम सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी महेन्द्र नगर, पोस्ट व थाना सुकढ़ नेपाल राष्ट्र हाल निवास नाला गुप्तकाशी
पुलिस टीम का विवरण-
1- मुख्य आरक्षी सोहन राणा, थाना गुप्तकाशी - आरक्षी कैलाश गोस्वामी, थाना गुप्तकाशी
- फायर मैन प्रवीण, थाना गुप्तकाशी
इस वर्ष के यात्रा काल में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुल 41 मुकदमों में 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1375 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 8,93,750 है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान निरन्तर जारी है।







