रुद्रप्रयाग-आज कालीमठ वार्ड के सीमांत गांव और द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव ग्राम सभा (गोंन्डार) गांव के लोगों के शिष्टमंडल के साथ जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग डा०सौरभ गहरवार से मुलाकात की! जिसमें ग्राम-वासियों की मुख्य मांग पैदल मार्ग पर जो स्थानीय हक-हकूकधारी पिछले कहीं पीढ़ियों से ढाबा, दुकानें,आदि चलाते हैं, उनके रोजगार को यथावत रखा जाएं, साथ ही मद्महेश्वर धाम में बेहतर यात्रा संचालन के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की बात की!
एक सप्ताह बाद गोंन्डार गांव के लिए (अगतोली धार) में बीएसएनएल का टावर का कार्य शुरू हो जाएगा, इसके अलावा गडगू और बुरूवा के बीच सप्तरधार में टावर का काम शुरू हो गया है, चौमासी और चिलोंण्ड गांव में भी एक- दो माह के अन्दर बीएसएनएल टावर का कार्य पूर्ण होगा,
साथ ही बेडुला तिमली तोक के ट्रीटमेंट के लिए भी बजट की मांग की!आज ही तत्काल जिलाधिकारी महोदय द्वारा वहां पर मौके पर फोन कर तहसील प्रशासन की टीम भेजी गई, साथ ही दैवीय आपदा 2023 में कालीमठ वार्ड की मुख्य सड़कें, पेयजल,शिक्षा, पैदल पुलिया, रास्ते, कृषि भूमि आवासीय मकानों की क्षति व अन्य क्षतिग्रस्त योजनाओं के लिए बजट की मांग की!
सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक वार्ता हुई! इस अवसर पर
जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड विनोद राणा ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है,कि जनपद का आखिरी व सीमांत गांव गोंन्डार यातायात, बिजली के साथ -साथ अब दूरसंचार से भी जुड़ने जा रहा है, साथ ही मद्महेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार हर वर्ष बढ़ती जा रही है!इसके लिए में सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं! गोंन्डारी पंवार बन्धुओं के हक-हकूकधारियों की हर लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जायेंगी! हर स्तर पर प्रयास जारी रहेगा! इस मौके पर ग्राम प्रधान बीर सिंह पंवार,भरत सिंह पंवार,राय सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह राणा, सन्दीप सिंह पंवार,अनूप सिंह पंवार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।