रुद्रप्रयाग/फाटा। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रामसभा बड़ासू के दुकरा क्षेत्र क्रेस्टल हेलीपैड के समीप अवतार सिंह पुत्र बचन सिंह खोली बड़ासू तथा केशवानंद भट्ट पुत्र सुरेशानंद फतेहपुर खांकरा निवासी ने पाटर्नरशिप में कॉटेज निर्मित किए हुए थे। जिसमे रेस्टोरेंट ओर 6 कमरे बने हुए थे। बुधवार देर सांय कॉटेज के नीचे भूस्खलन होने से कॉटेज पूर्ण तह ध्वस्त होकर जमींदोज हो गए, गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई भी मौजूद नही था।भवन स्वामी अवतार सिंह पुत्र बचन सिंह ग्राम खोली बडासू निवासी ने बताया कि विगत दिनों 18 जुलाई को हुई तेज बारिश में गदेरे के कटाव से कॉटेज खतरे की जद में आ चुका था। जो की बुधवार देर सांय अचानक से नीचे गिर गया और जिमंदोज हो गया। जिसमें उनका लाखों का नुकसान हो गया हैं।
गदेरे से हो रहे कटाव का असर राजमार्ग पर भी बना हुआ है राजमार्ग का करीब दस से पंद्रह मीटर हिस्सा धंस चुका है, जिस से वाहनों के आवागमन में भी खासी दिक्कतें हो रही हैं।