चमोली-विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब सहित चमोली जिले के 20 से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति वाधित होने से अंधेरा पसरा है। बरसात, भूस्खलन, मलबा और इस पर बिजली गुल हो जाने से लोग खासी परेशानी के बीच जूझ रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया बाधित विद्युत लाइनों को ठीक करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
गुरुवार की रात से घांघरिया, फाया, पुलना, हेमकुंड, जंगल चट्टी, नन्दा नगर घाट विकास खंड के लांखी, चरी, मल्ला बारों, रामणी, बूरा, दशोली विकास खंड के गांव पाणा, इराणी, चलधर, मैठाणा आदि गांवों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण राजेंद्र चौहान, देव सिंह, मान सिंह नेगी, देवेश्वरी देवी, सुजान सिंह ने परेशानी बताते हुए कहा एक तो बरसात का मौसम है। हर रोज क्षेत्र में भूस्खलन का अंदेशा बना रहता है। ऊपर से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। ऐसे मे जंगली जानवरों का खतरा और अधिक चिंता बढा रहा है।