टिहरी गढ़वाल-रविवार की छुट्टी के चलते परिजनों के साथ सैर-सपाटे के लिए टिहरी में कुमाल्डा क्षेत्र के लालपुल के समीप एक रिजॉर्ट में पहुंचे 14 पर्यटकों की जान उस वक्त आफत में आ गई जब अचानक से मौण खाला और बांदल नदी उफान पर आ गई।एकाएक जलस्तर बढ़ने से कई लोग वहां फंस गए। सूचना पर पुलिस के जवानों और राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी को सकुशल बाहर निकाला और गंतव्य को भेजा।कुमाल्डा चौकी प्रभारी राम नरेश ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजे भारी बारिश के कारण कुमाल्डा क्षेत्र के मौण खाला और बांदल नदी में अचानक तेज पानी आ गया जिससे वहां स्थित एक रिजॉर्ट में परिजनों के साथ छुट्टी मनाने पहुंचे 14 पर्यटक नदी की दूसरी ओर फंस गए। बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू चलाकर जेसीबी और अन्य उपकरणों से सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला है।