श्रीनगर गढ़वाल-जोशीमठ के हेलंग गांव में घास ला रही महिला के साथ बदसलूकी की घटना को लेकर श्रीनगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के लोगों ने गहरा रोष प्रकट किया है। लोगों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और जल विद्युत परियोजना बनाने वाली कंपनी के कार्यों की जांच की मांग की है।
एसडीएम श्रीनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में समाज सेवी अनिल स्वामी, गंगा असनोड़ा, शिवानी पांडेय आदि ने कहा है कि हेलंग गांव में हुई घटना महिलाओं के आंदोलन व उनकी शहादत और कुर्बानियों के बदौलत बने इस राज्य में देखना बहुत शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा उत्तराखंड के राजकीय पर्व हरेला के अवसर पर न सिर्फ हरियाली नष्ट की गई बल्कि उस हरियाली के रक्षकों पोषकों के साथ बदसलूकी की गई। उन्हें गिरफ्तार किया गया और उनका चालान किया गया।
इन लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा कंपनी के साथ मिलकर वन अधिकार कानून 2006, वन पंचायत नियमावली 2012, वन संरक्षण अधिनियम 1980 का खुला उल्लंघन किया गया है। ज्ञापन देने वालों में मुकेश अग्रवाल, अमूल कुमार, सुषमान नेगी, अंजना, रेखा अग्रवाल, अनुसूया प्रसाद मलासी, सीताराम, अंकित उछोली, आमोद प्रकाश, मदन मोहन नौटियाल आदि शामिल हैं।