रुद्रप्रयाग-बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव में वन विभाग द्वारा अब प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को गुलदार पकड़ने के लिए बुला लिया गया है। बुधवार से शिकारी द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए यहां के जंगली माहौल का अध्ययन किया गया। साथ ही हमले करने वाले गुलदार को ही पकड़ने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है।बताते चलें कि 13 जुलाई को बष्टा गांव में गुलदार द्वारा आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया था जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद यहां पूर्व में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने क लिए संवेदनशील स्थानों पर पिंजरा भी लगाया गया था किंतु कामयाबी नहीं मिली। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल और यूकेडी के मोहित डिमरी के साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा के लिए गुलदार को पकड़ने की मांग की। ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वन विभाग द्वारा अब गुलदार को बेहोश कर पकड़ने के लिए प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को बुला लिया है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि क्षेत्र में घना जंगल है और यहां कई गुलदार हैं। ऐसे में प्रसिद्ध जॉय हुकिल के लिए भी गुलदार को पकड़ना बड़ी चुनौती है। बुधवार को शिकारी जॉय हुकिल ने वन विभाग की टीम के साथ क्षेत्र की रेकी की। यहां अन्य गुलदारों के होने की संभवनाएं देखी। साथ ही अपने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सुरक्षित ठिकानों की भी तलाश की जहां से वह अपने मिशन को आगे बढ़ा सके।