रुद्रप्रयाग-कपाट खुलने के बाद पिछले सत्तर दिनों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के धाम 3575 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इस साल बीते 19 मई को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट छह माह के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए थे।इस वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में रिकार्ड यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं जबकि द्वितीय केदार मद्महेश्वर में भी सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालु आए हैं। वहीं इस वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़ भी जलाभिषेक के लिए मद्महेश्वर धाम में पहुंचे। जिससे स्थानीय व्यवसायियों को भी काफी लाभ हुआ है। धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष भगवान के दर्शनों के लिए सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचे। वहीं मद्महेश्वर धाम आज भी मूलभूत सुविधाओं से नहीं जुड़ पाया है। धाम में मोटर मार्ग, विद्युत एवं संचार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। रांसी गांव के निकट अकतोली धार से लगभग 16 किमी की पैदल दूरी तय करने के बाद मद्महेश्वर धाम में पहुंचा जाता है। यहां तक कि पैदल मार्ग पर कहीं भी सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है।गोंडार गांव के प्रधान वीर सिंह पंवार ने बताया कि गोंडार, बनतोली पैदल मार्ग के साथ मद्महेश्वर धाम में व्यवसाय कर रहे स्थानीय लोग यात्रा पर ही निर्भर हैं। उन्होंने धाम में मूलभूत व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग की है।