श्रीनगर गढ़वाल-मातृ सेवा सप्ताह के तहत श्रीनगर प्रेस क्लब के द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से नगर में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने हिस्सेदारी की नशे के खिलाफ जन जागरूकता अधिनियम के तहत यह मैराथन दौड़ बिरला परिसर श्रीनगर से शुरू हुई जिसे एसएसबी श्रीनगर के उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र नेगी व पुलिस उपाधीक्षक आरके चमोली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी के डीआईजी सुभाष चन्द्र नेगी ने कहाँ की सभी लोगों को नशे के खिलाफ सामूहिक पहल करने की आवश्यकता है तभी जाकर हमारा अभियान सफल होगा। पुलिस उपअधीक्षा आर के चमोली ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय पर आयोजित होते रहने चाहिए जिससे युवाओं में जन जागरूकता बनी रहे। प्रेस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष श्री कृष्णा उनियाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मैराथन दौड़ के उद्देश्यों पर अपने विचार व्यक्त किया। शिक्षक महेश गिरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो मुकुल पंत, गिरीश पैन्यूली, डॉ लोकेश सलूजा, डॉ रचित गर्ग, सुधीर जोशी, सुधांशु थपलियाल, बिरेन्द्र बिष्ट, नरेश नेगी आदि मौजूद रहे।