चमोली-प्रसिद्ध आदिबदरी मंदिर परिसर के समीप ही पर्यटकों को शौचालय व स्नानागार की सुविधा मिलेगी। आदिबदरी धाम मंदिर समिति की ओर से यहां सुविधाएं देने के लिए लगातार मांग उठाई जा रही थी। अब पर्यटन विभाग की ओर से यहां 35 लाख की लागत से शौचालय और स्नानाघर का निर्माण किया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि आदिबदरी तीर्थस्थल के साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां जल्द ही पर्यटकों को शौचालय की सुविधा मिल जाएगी। शासन से इसके लिए 35 लाख की धनराशि भी आवंटित की जा चुकी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने कहा कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी होती दिख रही है।