श्रीनगर-बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन विद्यालय स्तर की मार्च पास्ट और झांकियां निकाली गई। इस मौके पर श्रीनगर, श्रीकोट, कीर्तिनगर क्षेत्र के स्कूलों की टीमों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एंव श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने गोला पार्क में परेड की सलामी ली। रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत के नेतृत्व पर स्थानीय गोला पार्क में स्कूली बच्चों की परेड और आकर्षक झांकियां निकाली गई। परेड़ प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के 31 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जबकि झांकी में 28 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। झांकियों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने गढ़वाल और कुमांऊ की संस्कृति की झलक दिखी। पराम्परागत वेशभूषा में सजे स्कूली बच्चों ने नंदा राजजात, पांडव नृत्य, मां धारी देवी, मुखौटा नृत्य, वीर भड़ माधो सिंह भंडारी, रम्माण, फूलदेई सहित उत्तराखंड की पारम्परिक खेती कोदा, झंगोरा, श्री अन्न सहित उत्तराखंड की पौराणिक मंदिरों और विलुप्त होती जा रही उत्तराखंड की पौराणिक धरोहरों को आकर्षित झांकियों के माध्यम से दिखाया गया। इस मौके पर दर्शकों ने विद्यालयों की झांकियों को खूब सराहा।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने छात्रों के प्रदर्शन को जमकर तारीफ की।एनसीसी वर्ग की परेड़ प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर ने प्रथम, पॉलिटेक्निक श्रीनगर ने द्वितीय और विद्या मंदिर श्रीकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एनएसएस में राबाइंका श्रीनगर ने प्रतियोगिता अपने नाम की। विद्यालय स्तर के सीनियर वर्ग में सेंट थेरासॉस कान्वेंट स्कूल ने प्रथम, शैमफार्ड स्कूल बेलकण्डी ने द्वितीय, मास्टर माइंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में आनंदा इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर ने द्वितीय और आईरिस पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं प्राथमिक वर्ग में द मार्शल माइंड स्कूल ने प्रथम, शारदा बाल एकेडमी आंचल डेयरी ने द्वितीय और स्काईनेट पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में पूर्व सैनिक दिनेश पटवाल, सत्या सिंह, सलिब पंवार ने निर्णायक की भूमिका अदा की।बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन नगर स्थित गोला पार्क में सामूहिक परेड व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।झांकी में द मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर(कुमाऊं देव दर्शन थीम)ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर स्वामी ओं. प. स्कूल श्रीकोट(हमारी संस्कृति हमारी पहचान थीम)द्वितीय स्थान और श्री गुरु राम राय प. स्कूल श्रीनगर(चारधाम यात्रा थीम)तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सामूहिक परेड में एनसीसी वर्ग में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर राजकीय पॉलिटेक्निक व सरस्वती विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान हासिल किया।एनएसएस वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में हुई सामूहिक परेड में सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल प्रथम, शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल बेलकंडी द्वितीय व मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की सामूहिक परेड में आनंदा इंटरनेशनल ढामक प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल व तृतीय स्थान पर आईरिस पब्लिक स्कूल रही।प्राइमरी वर्ग में द मार्शल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।श्री शारदा बाल एकेडमी आँचल डेयरी ने द्वितीय स्थान व स्काईनेट पब्लिक स्कूल श्रीनगर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद गौड़, उपजिलाधिकारी नुपुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण सहित आदि मौजूद थे।