श्रीनगर। बैकुण्ठ चुतर्दशी मेले की दूसरी संध्या लोक कलाकार अमित सागर और उभरती कलाकार रेखा जोशी उनियाल के नाम रहें। कलाकारों की जोरदार प्रस्तुती दर्शकों को देर रात तक समा बांधा। कार्यक्रम में लोक गायक अमित सागर ने हे धारी देवी की मां….., कै गांवां की होली सां बांध…, बांध हो पहाड़ की…, बलमा…, सहित हिंदी और गढ़वाली गानों के फ्यूजन ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं उभरती लोक कलाकार रेखा जोशी उनियाल ने जय मां भवानी राजराजेश्वरी…, जय मां मठियाणा… गाने की प्रस्तुती ने दर्शकों को मंत्रगुग्ध कर दिया। इस मौके पर गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले शुभम बंगवाल को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि दुसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, आनंद भंडारी, देवेंद्र भट्ट, पंकज सती, हर्षिता सिंह सहित आदि मौजूद थे। मंच का संचालन डा. राकेश भट्ट और राखी धनाई ने किया।
रंगोली में दीप्ति, साकेत एवं टीकाराम और जावेद प्रथम
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। नगर निगम सभागार में राइंका स्वीत के प्रधानाचार्य जेपी डिमरी की अध्यक्षता और खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत के देख रेख में हुई इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट की दीप्ति और साकेत ने प्रथम, शैमफार्ड स्कूल बेलकंडी की गरिमा और जानवी ने द्वितीय, श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल की एंजिला बिष्ट और अंजली रौथाण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में मार्डल जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर की टीकाराम और जावेद ने प्रथम, आरसी मैमोरियल स्कूल उफल्डा के भरत सिंह और सुरेंद्र सिंह ने द्वितीय और सेंट थेरेसॉस कान्वेंट स्कूल की श्रीशा रावत और दृष्टि मंमगाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 15 और जूनियर वर्ग के 21 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि की डा. एकता बिष्ट, प्रमिला और आलोक नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
मेले में सहायता समूह की स्टॉले बन रही आकर्षण का केंद्र
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले एवं विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की स्टॉले आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर पहाड़ी उत्पाद के साथ ही हथकरधा से बनी चीजों की खूब बिकरी हो रही है। स्टालों में जड़ी-बूटियों से बनी धूप बत्ती, कपूर, हवन सामग्री सहित श्री अन्न कोदा, झंगोरा, काला भट्ट सहित रोट, अरसे, कोदे के बिस्कूट, हाथ से बने बैग, स्वेटर, काफ्ट से निर्मित गणेश सहित अन्य सामग्री लोगों खरीददारी कर रहें है।
बैकुण्ठ मेले में झूला-चर्खी का लोगों ने उठाया लुत्फ
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में सोमवार को बड़ी संख्या में भीड उमड़ी। मेले में हर एक स्टॉलों और झूले चर्खियों में काफी भीड दिखने को मिली। सोमवार को अवकाश होने के चलते लोगों ने झूला, चर्खी का लुत्फ उठाया। इसके अलावा कपड़ों सहित अन्य खाने-पीने की दुकान में लोगों की भीड़ लग रही है। घर में दैनिक उपयोग में आने वाले लगभग हर सामानों की यहां पर दुकान लगी हुई है।
![](https://pahadvasi.com/wp-content/uploads/2023/11/1701091752673-01-1024x771.jpeg)
कीर्तन प्रतियोगिता में राधाकृष्ण विल्वकेदार ने मारी बाजी
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में कीर्तन प्रतियोगिता में कीर्तन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तीमय कर दिया। कीर्तन प्रतियोगिता में राधाकृष्ण कीर्तन मंडली विल्वकेदार ने प्रथम, सिद्धि विनायक कीर्तन मंडली आम्रकुंज ने द्वितीय और हरिकृष्ण मंडली भक्तियाना ने तृतीय स्थान प्र्राप्त किया। प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के डा. संजय पाण्डेय, लता पाण्डेय और ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
मांगल प्रतियोगिता में जय मां धारी मांगल टीम ने मारी बाजी
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तीसरे दिन आयोजित मांगल प्रतियोगिता में जय मां धारी देवी मांगल टीम ने प्रथम, माया देवी मांगल टीम ने द्वितीय और जै मां भवानी मांगल टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
![](https://pahadvasi.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231127-WA0066-1024x461.jpg)
100 मी. दौड में आदित्य और अनम ने मारी बाजी
श्रीनगर। बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले के तीसरे दिन एनआईटी खेल मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग की 50 मीं दौड़ में आनंदा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा एक के अंकित गोदियाल, आरसीएमपी उफल्डा के अनुभव नेगी ने द्वितीय और शारदा बालक एकेडमिक के अक्षत रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मास्टर माइंड स्कूल ने अंशिका रावत ने प्रथम, रेनबों स्कूल की वंशिका ने द्वितीय और मार्शल पब्लिक स्कूल के रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माडल जूनियर हाई स्कूल कक्षा चौथी के मिलन कुमार ने प्रथम, ओमकारानंद ने अंश पुण्डीर ने द्वितीय और मास्टर माइंड स्कूल के आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जूनियर हाई हाईस्कूल श्रीनगर के अनम,ओमकारानंद श्रीकोट के कनक ने द्वितीय और स्काई नेट स्कूल की वैष्णवी कैंतुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड में बालक वर्ग में मास्टर माइड स्कूल के आदित्य कुमार और बालिका वर्ग में माडल जूनियर हाईस्कूल की अनम ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही सबजूनियर की बालक वर्ग की दौड प्रतियोगिता में माडल जूनियर हाईस्कूल के नूर अहमद ने प्रथम, बालिका वर्ग में कदर, 200 मी. बालक वर्ग में रेनबों स्कूल के राजाऔर बालिका वर्ग में रेनबो की माधवी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खेल प्रतियोगिता के प्रभारी डा. सुधीर जोशी सहित आदि मौजूद थे।