उत्तराखंड – बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है।प्रदेश का ऊर्जा निगम नए साल में बिजली उपभोक्ताओं का स्वागत बिजली की बढ़ी दरों से करेगा।नए साल जनवरी में बिजली बिल ज्यादा आएगा। निगम ने जनवरी में आने वाले बिल के लिए बिजली दरों में 23 पैसे से 55 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि कर दी है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने केंद्रीय व्यवस्था के तहत प्रदेश में भी बिजली की दरें हर महीने तय करने की व्यवस्था लागू की थी। इस क्रम में ऊर्जा निगम ने दिसंबर महीने के लिए दरें घोषित कर दी हैं।बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 38 पैसे, सरकारी संस्थानों के लिए 52 पैसे, कॉमर्शियल के लिए पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वृद्धि की गई है। इसके अलावा निजी ट्यूबवेल के लिए 16 पैसे, कृषि आधारित गतिविधियों के लिए 23 पैसे प्रति यूनिट अधिक भुगतान करना होगा। (Uttarakhand Power Corporation Limited)उद्योगों में एलटी-एचटी इंडस्ट्री को 51 पैसे, मिक्सड लोड कनेक्शन को 49 पैसे और रेलवे को 48 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए 45 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि तय की गई।







