रुद्रप्रयाग– खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश प्रसाद मैठाणी के निधन पर विकास भवन रुद्रप्रयाग में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे ग्राम्य विकास विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद मैठाणी का बीते रविवार (17 दिसंबर) को आकस्मिक निधन हो गया था। आज उनके निधन पर विकास भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया।
आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि श्री मैठाणी के यूं अचानक चले जाने से विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने की कामना करते हुए परिजनों को दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, लोकपाल अभिकरण चंडी प्रसाद चमोली, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारिका प्रसाद डिमरी, लेखाकार बीएल आर्य, अनिरुद्ध भट्ट, सुखवीर बिष्ट, अंकित रावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।