रुद्रप्रयाग-जिला मुख्यालय के संगम बाजार में अग्रेजों भारत छोडों दिवस की पूर्व संध्या पर सेंटर आफ ट्रेड यूनियन एवं अखिल भारतीय किसान सभा ने एक सभा का आयोजन किया।प्रदर्शन करने के साथ ही एकजुट हुए संघठनों ने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर डीएम मयूर दीक्षित के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माँगपत्र भी भेजा।कार्यक्रम का नेतृत्व किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने किया।इस मौके पर सेमवाल ने कहा कि आज देश की सत्ता में बैठी भाजपा की सरकार देश में राष्ट्रभक्ति के नाम पर नाटक कर रही है। भाजपा का देश की आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक कोई योगदान नहीं रहा है। कहा कि भाजपा ने देश में तिरंगा अभियान चलाकर महंगाई, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सवालों पर जनता ध्यान भटकाना चाहती है। कहा कि तिरंगा हमारा गौरव है जिसे हम 75वें वर्षों से अपने दिलों दिमाग एवं सीने से लगाए बैठे है।वहीं प्रदर्शन में सीटू के जिला मंत्री बीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि देश भक्ति का नाटक करने वाले देश को बनाने वाले किसान, मजदूरों का उत्पीडन एवं शोषण करने का कार्य कर रही है। इनके शासन में देश के मजदूर व किसानों की हालत बदहतर हो गई है। लगातार किसान व मजदूर गलत नीतियों के चलते आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे है।प्रदर्शन करने वालों में किसान सभा के जिलाध्यक्ष दौलत सिंह, सीटू के महामंत्री वीरेन्द्र गोस्वामी, अषाड सिंह, विक्रम लाल, जसपाल लाल, रमेश लाल, भरत भंडारी, सतवीर रावत, पार्वती देवी, गौरा देवी, नरेन्द्र रावत, सुंदरी देवी, सरस्वती देवी, बीना देवी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।