ब्यूरो-उत्तराखंड की बेटियां हर मुहाने पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इस कड़ी में अब सुनीता खड़ायत का नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी सुनीता भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रानीखेत (अल्मोड़ा) जबकि हाल निवासी शिव दुर्गा विहार फुलचौड़ हल्द्वानी (नैनीताल) में रहने वाली सुनीता ने आईएनएस वालसुरा, गुजरात में ट्रेनिंग पूरी कर ली है। जिसके साथ ही वह नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस कामयाबी से जहां लड़कियों के सामने एक मिसाल है तो वहीं प्रदेश को उनपर गर्व है।
बताया जा रहा है कि सुनीता खड़ायत की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और कान्वेंट स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की, पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। गौरतलब है कि सुनीता खड़ायत के पिता राजेंद्र सिंह खड़ायत भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं।