रुद्रप्रयाग-पशु सेवा केन्द्र भूधार पालाकुराली का तीस लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन महज उद्घाटन तक ही सिमट कर रह गया है। देख रेख व रख रखाव के अभाव में भवन के चारों ओर कंटीली झाड़ियां व बिच्छू घास अटा पड़ा है।17 मार्च 2018 को तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने इस पशु सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया था,जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। परन्तु उद्घाटन समारोह के बाद किसी ने भी इसकी सूध लेने तक की कोशिश नहीं की है। परिणाम स्वरूप आज स्थिति इस कदर बनी हुई है कि भवन के चारों ओर तरफ कंटीली झाड़ियों के साथ साथ बिच्छू घास उगी हुई है और भवन के शेष अहाते में ग्रामवासियों के पशु लावारिश चरान कर सींगों से रैलिंग तोड़ते हुए जगह जगह गोबर कर गंदगी पैदा हो रही है।