पौड़ी गढ़वाल– जिले के यमकेश्वर विधानसभा के दो से तीन स्थानों पर अधिक बारिश और बादल फटने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी को मिली है। जिसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा अधिकारियों को मौके का मुआयना करने के लिए भेजा गया। यहॉ पहुॅची तहसील प्रशासन व पुलिस के जवानों ने रेस्कयू कार्य शुरू किया। साथ ही स्थानीय लोगों को अलर्ट रहने के र्निदेश दिए गये। बता दें कि यहॉ तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गये हैं।
वहीं स्टेट हाईवे 9 गरूड़ चट्टी से 9 किमी आगे बंद हो चुका है। जिसे खुलवाने के लिए जेसीबी तैनात की गई है। वहीं नदी के बहाव को डार्यवट करने की भी कोशिशे की जा रही है। साथ ही आस-पास के प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा खाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के कार्य किये जा रहे हैं।