श्रीनगर -नगर निगम क्षेत्र में पेयजल संकट व पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति न होने पर नगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जल संस्थान श्रीनगर को ज्ञापन देते हुए पेयजल व्यवस्था चाक चौबंद रखने की मांग की है।नगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल की अध्यक्षता में स्थानीय सुरेन्द्र चौहान, चंद्रभानु,शिव लाल, महेंद्र बर्त्वाल ने कहा कि श्रीनगर में पानी की किल्ल्त होने से अधिकतर मोहल्लों में लोगों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।नगर के अलकनंदा विहार, रामकली गली काला रोड़, बस स्टैंड, ब्राह्मण मोहल्ला,गोला बाजार, बद्रीनाथ राजमार्ग क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बहुत कम है, जिससे लोग परेशान हैं।इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट व्यापारियों को पानी की किल्लत का असर झेलना पड़ रहा है। कहा कि शहर के भीतर कई जगह पानी की टंक्कियां सूखी पड़ी हैं जिससे सरकार की यात्रा व्यवस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।कहा कि जल्द विभाग द्वारा पानी का समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा नगर कांग्रेस आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। मौके पर भगत सिंह डागर, बीरेंद्र सिंह नेगी,सुनीता देवी,शिवकांत कंडारी,सतीश पटवाल आदि मौजूद रहे।







