देहरादून-17 जून
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर देर रात तीन युवकों को गोली मार दी गई. गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो घायल हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने तीन लोगों सोनू, मोनू भारद्वाज और शंभू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें सोनू और मोनू दोनों भाई हैं। बताया गया है कि रामवीर मनीष ने फायरिंग की थी और उसके अन्य साथी अंकुर और योगेश फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि ब्याज के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. सुबह नाले से शव बरामद हुआ। बताया जाता है कि गोली मारने के बाद युवक भाग रहा था इसी बीच नाले में गिर गया. पूरी रात पुलिस और परिजन उसे ढूंढते रहे लेकिन युवक नहीं मिला। हालांकि सुबह युवक का शव मिला। घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हो रही है. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने लोगों को समझाकर शांत किया। अब पुलिस ने शव को अंत्येष्टि गृह में रखवा दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है. इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर जांच की गई है. हालांकि बातचीत के बाद पहली नजर में शरारती तत्वों द्वारा गोली चलाने की बात सामने आई है और इसके लिए कोई सोची समझी रणनीति नहीं है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि घर बैठे लोगों को लगा कि दूसरे लोग हथियार लेकर आ रहे हैं और उन्होंने निहत्थे लोगों पर गोलियां चला दीं.







