ब्यूरो-गंगोत्री धाम में खीर खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग होने से मंदिर समिति के अध्यक्ष सहित आठ लोग बीमार हो गए। सभी को धाम के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।सूत्रों के अनुसार, मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार शाम को झंगोरे की खीर खाई थी। इसके बाद ही अचानक आठ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को धाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि मंदिर समिति की तरफ से इस मामले में कोई कुछ बोल नहीं रहा है।सूत्रों की माने तो गत वर्ष भी मंदिर समिति के भंडारे का खाना खाने से कुछ लोग बीमार हुए थे। नाम न बताने की शर्त पर धाम से ही जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि करीब पांच से छह वर्ष पूर्व यात्रियों के लिए राशन का टेंडर लगता था, जिस आधार पर मंदिर समिति यात्रियों के भोजन के लिए लंगर लगाती थी। लेकिन अब बिना टेंडर के राशन आता है, जो कि मात्र मंदिर समिति तक ही सीमित रहता है। इसमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है।