उत्तराखंड- 19 जून
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। चारों धामों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही यात्रा मार्ग पर पीने की पर्याप्त सुविधा और यात्रियों के ठहरने और भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। सभी धामों में तीर्थयात्रियों को दर्शन की कोई सुविधा नहीं है। अब तक 24 लाख 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। मानसून सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधाएं देने और सभी समस्याओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और पर्यटन विभाग ने सभी जिलों में समन्वय स्थापित करने के लिए एसओपी भेज दी है.