श्रीनगर -कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत ने बुधवार को श्रीनगर मेडिकल कालेज के सभागार में स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , पंचायती राज़ आदि विभागों के अधिकारियों के साथ श्रीनगर विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि यदि क्षेत्र में कुछ अलग कार्य किया गया हो तो उसकी जानकारी दें।कहा कि बी डी ओ द्वारा ब्लाकों में बनाये जाने वाले गरीबों के लिए पी एम आवास , विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य जारी हैं। साथ ही खिर्सू ब्लॉक में गाय के गोबर से दिये बनाये जा रहे हैं जिससे आमदनी भी अच्छी हो रही हैं । डा० रावत ने अधिकारियों को कहा कि सौ प्रतिशत लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाय ,गांवों की स्कूलों , घाटों ,आँगनबाड़ी आदि के रास्ते मजबूत और गुणवत्तापरक बनाये जायें, पंचायत भवनों पर कब्जा ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जाय, अघिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाय। कहा कि 2025 तक सौ प्रतिशत आंगनबाड़ी बनाने का लक्ष्य है जिसके लिए अभी से जुड़ जायें।उन्होंने स्वरोजगार के दृष्टिकोंण से ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रेरित करने,सेब , अखरोट,कीवी आदि के पेड़ गुणवत्तापरक दिये जाने की बात कही।डा० रावत ने अनेक राज्यों के किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि पौड़ी जिले में दो सौ से अधिक बगीचे बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य शुरू कर दें । कैबिनेट मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि पौडी जिले में सौ प्रतिशत स्कूलों की दिशा और दशा सही होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक स्कूलों की बिल्डिंग मजूबत एवं सुन्दर होनी चाहिए जहां स्कूलों की बिल्डिंग सही ना हो उनके शीघ्र ही आंगणन बनाये जाय। समीक्षा बैठक में डॉ रावत ने कहा कि एक्स रे टैक्निशियन की विज्ञप्ति शीघ्र ही निकाली जायेगी। सभी डाक्टरों के लिए आवास की व्यवस्था हो इसके लिए सी एम ओ को निर्देशित किया गया है।डा० धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पतालों को 200 करोड़ की दवाएं दी जाती हैं जिनमें 427 दवाएं होती हैं। इसके लिये प्रत्येक ब्लाक में जन औषधि केन्द्र खुलेगा जिससे सस्ती दवाईयां मरीज को मिल सकेंगी।साथ ही 78 करोड़ की एयर एम्बुलेंस उत्तराखंड को शीघ्र मिलेगी जो एम्स में खड़ी रहेगी ।