श्रीनगर-बद्रीनाथ राजमार्ग फरासू के पास श्रीनगर से आ रही स्कूटी व धारी देवी की ओर से आ रहे मैक्स वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई।टक्कर में स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राइवेट वाहन की मदद से उपचार के लिये तत्काल श्रीकोट अस्पताल भेजा गया।चिकित्सकों ने उपचार के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
स्कूटी में 02 व्यक्ति व मैक्स में कुल 10 लोग सवार थे। मैक्स में सवार कुछ लोगों को हल्की-हल्की चोटें आई हैं जिन्हें श्रीकोट अस्पताल भेजा गया है।पुलिस द्वारा सड़क दुघर्टना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा दृष्टि से चौकी कलियासौड़ ले जाया गया है, मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही व अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में मृत एवं घायलों का विवरण
स्कूटी सवार
1)- पवन चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग (मृत)।
2)- पवन चौधरी पुत्र विक्रम चौधरी निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग (गम्भीर घायल)।
मैक्स सवार
1)- वासुदेव कोठियाल निवासी स्वीपर नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल (चालक)।
2)- सुनिल पुत्र लाखीराम निवासी पिपोला पीपल डाली टिहरी गढ़वाल (चोटिल)।
3)- अंशुल पुत्र राकेश निवासी स्वीर नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल।
4)- बीना देवी पत्नी राकेश निवासी उपरोक्त।
5)- नीता देवी पत्नी अरविंद उपरोक्त।
6)- मीना देवी पत्नी सुनिल निवासी पिपोला पीपल डाली टिहरी गढ़वाल व 04 अन्य (छोटे बच्चे)।







