.
हेमकुंड साहिब (चमोली)- 22 जून
15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिखों के सबसे पवित्र और सबसे ऊंचे तीर्थ हेमकुंड साहिब में चारधाम यात्रा के क्रम में रिकॉर्ड तोड़ सिख तीर्थयात्री आ रहे हैं और हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और गुरुग्रंथ साहिब के सामने शीश झुका रहे हैं दरबार सह वाहा में शब्द, कीर्तन, अरदास हुकुमनामा सहित अन्य पाठों में भाग लेते हैं।
25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से अब तक 1 लाख से अधिक सिख तीर्थयात्री हेमकुंड सरोवर में अपनी आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और दरबार साहिब में शीश झुका चुके हैं. आज 3842 सिख श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में शीश नवाया. हेमकुंड में अब तक 1 लाख से अधिक सिख तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं। पर झुक गये हैं. सिख श्रद्धालु हेमकुंड साहिब में माथा टेकने के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के दर्शन भी कर रहे हैं.







