जखोली। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार जखोली में आयोजित की गयी, जिसमें सदस्यों ने सड़क,शिक्षा,पेयजल, विद्युत,सिंचाई सहित विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं को सदन में रखा है। बुधवार को क्षेत्र पंचायत बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सभी विभागीय अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाये गयी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों कोआपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को अमल में लाना चाहिए, तभी क्षेत्र का चहुमुखी विकास संभव है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी शिकायत एवं समस्याएं उठाई गयी हैं,उन समस्याओं को सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व ही शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, साथ ही संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी से जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। बैठक में प्रधान धनकुराली ने पीएमजीएहवाई के तहत ममणी उरोली मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण का मुद्दा उठाया है। प्रधान स्वीली रमेश ने सड़क का ग्रेड सुधार करने की मांग सदन में रखी है। प्रधान जैली राधा देवी ने मुसाढुंग पाली मोटर मार्ग पर काश्तकारों के मुआवजा देने की मांग की है। क्षेपंस आशीष नेगी, प्रधान शीला भण्डारी ने जाखणी से टेण्डवाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। प्रधान लौंगा ने पैंयाताल लौंगा मोटर मार्ग सुधारीकरण की बात रखी है। प्रधान खौड़ बांगर प्रदीप राणा ने छेनागाड खौड़ भुनालगांव मोटर मार्ग पर दस डेंजर जोन को सुधारने व पुलिया निर्माण की मांग की है। प्रधान कुरछौला मनीष पंवार ने अर्जुन बैण्ड से कुरछौला तक निर्मित सड़क का मुआवजा देने की मांग की है। कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल ने मायके मण्डी जवाड़ी मोटर मार्ग पर पुश्ते व मरम्मत कार्य की मांग की है। प्रधान गैठाणा सरवीर मैंगवाल ने बाल विकास विभाग से विगत वर्ष के गौरा देवी कन्याधन योजना की धनराशि का भुगतान करने की मांग की है। प्रधान सिरवाड़ी नरेन्द्र रौथाण ने जनता इंका गंगानगर में प्रबंध समिति भंग कर प्रशासक नियुक्त किए जाने की मांग की है। प्रधान बच्चवाड़ रणजीत रावत ने प्रावि बच्चवाड़ में शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित कोविड काल में विकास कार्य न होने पर त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का दो साल ओर कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है। प्रधान पूलन मनोज रावत ने राउमावि व जूहा पूलन का एकीकरण करने की मांग की है। सदस्यों ने बीपीएल कार्ड सहित आयुष्मान कार्ड बनाने के मानकों में शिथिलता करने की मांग की है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने वन विभाग,आबकारी,पर्यटन, परिवहन,लीड बैंक, आरडब्ल्यूडी विभागों के अधिकारी उपस्थित न रहने पर उनके खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव पारित किया है। सदन का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह ने किया है।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,प्रधान धनकुराली धूम सिंह राणा, प्रधान दिनेश चौहान, प्रधान शीला भण्डारी, क्षेपंस राजेश्वरी देवी,जिला विकास अधिकारी विनय कुमार, एसडीएम जखोली,सीईओ पीएस बिष्ट,बीईओ वाईएस रावत, बीडीओ कमल सिंह पंवार सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि,जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।