कोटद्वार (पौड़ी)-29 जून
उत्तराखंड के कोटद्वार से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग 534 मेरठ पौडी बुबाखाल भारी भूस्खलन के कारण पिछले एक घंटे से यातायात के लिए बंद है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां उफन रही हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार दुगड्डा पांचवे मील के पास भारी भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध है। कथित तौर पर मैक्स कोट के माध्यम से तैर रहा था। तभी रास्ते में मैक्स मलबे में समा गया। घटना के वक्त मैक्स गाड़ी में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे. ड्राइवर ने किसी तरह सवारियों की जान बचाने की कोशिश की. इस घटना में अभी एक शख्स के लापता होने की खबर है. चार घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोटद्वार में तीन लोग रह रहे हैं, जो अपने घर चले गए हैं।
एसडीआरएफ कोटद्वार के वरिष्ठ अधिकारी खबर सिंह रावत ने बताया कि पहाड़ से लगातार भारी पत्थरों के साथ भूस्खलन हो रहा है। मैक्स गाड़ी व लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। बारिश और भूस्खलन रुकने तथा नदी में प्रवाह कम होने से लापता व्यक्ति को बचाया जाएगा।
108 घायलों को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बता दें, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारी बारिश के कारण कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर भूस्खलन के कारण मैक्स वाहन लापता बताया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा दुगड्डा से जेसीबी मशीन की मदद से सड़क मार्गों से भूस्खलन हटाने का कार्य जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के सहायक अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात बाधित है.