उधमसिंहनगर- 02 जुलाई
बिजली का करंट लगने से उत्तराखंड पुलिस के एसआई की मौत हो गई है,पूरा मामला उधम सिंह नगर-पुलभट्टा थाने में तैनात एडिशनल एसआई सुरेश पसबोला की करंट लगने से मौत का है। थाने में बने बाथरूम के बाहर बिजली के पोल में करंट आने से यह हादसा हुआ। रुद्रपुर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। 2002 बेच में सिपाही के पद पर हुई थी सुरेश की तैनाती, परिजनों में शौक की लहर।
पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा की मंगलवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दरोगा सुरेश पसबोला की मौत थाना परिसर में ही हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। कपड़े सुखाने के दौरान वो सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश पासबोला पौड़ी जिले के गांव नैणी के रहने वाले थे।