रामनगर- 06 जुलाई
रामनगर मोटर मार्ग में मोहान पर रानीखेत को जोड़ने वाला पुल टूट गया है. खतरे को देखते हुए इस मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। थाना भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के समीप छोटा पुल बरसात के कारण टूट गया है,जिसके कारण रामनगर रानीखेत रोड पर यातायात बाधित है. रूट को डाइवर्ट कर वाया भौनखाल चिमटाखाल मोहान को यातायात चालू किया गया है। बताया गया कि थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और आने जाने वाले यात्रियों को डाइवर्ट रूट की जानकारी दी जा रही है।
देखते ही देखते ताश के पत्तो की तरह ढह गया पुल,पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले अपने उफान पर हैं। आज रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जोड़ने वाला मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव से पुल टूट गया। ताश के पत्तो की तरह पुल ढह गया। पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत और अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन भी पुल के टूटने से दोनों तरफ फस गए और वाहनों की आवाजाही पुल टूटने के कारण दोनों तरफ बंद हो गई है।उपरोक्त पुल अल्मोड़ा जनपद में स्थित है, सड़क पीडब्ल्यूडी रानीखेत के अधीन है वाहनों के आवागमन मोहान से चिमटाखाल-भौनखाल -चौडीघट्टी मार्ग से होते हुए रानीखेत जा सकते है।