ब्यूरो –
आतंकी हमले में टिहरी का लाल आदर्श नेगी शहीद
कीर्तिनगर/श्रीनगर – जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में टिहरी जिले के आदर्श नेगी 25 साल की उम्र में देश के लिये शहीद हो गये। आदर्श की शहादत की खबर सुनने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया।विकासखंड कीर्तिनगर के थाती डागर के रहने वाले 25 वर्षीय राइफलमैन आदर्श नेगी जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के मछेडी -किंडली -मल्हार इलाके में आतंकी हमले में शहीद हो गए। शहीद होने की खबर लगते ही उनके गांव थाती डागर समेत पूरे इलाके में गमगीन माहौल है। बेटे की शहादत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दरअसल सोमवार को जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के मछेडी -किंडली -मल्हार इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। हमले में पांच जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद और पांच अन्य घायल हो गये। आतंकी हमले में शहीद आदर्श नेगी के घर में खबर का पता लगते ही कोहराम मचा हुआ है। आदर्श नेगी बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल था। आदर्श की बारहवीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पीपलीधार से होने के बाद वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी की पढाई कर रहे थे तब आदर्श ने भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की भावना के चलते वह 2018 में गढ़वाल राइफल में भर्ती हो गये । आदर्श नेगी बीते 7 साल से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा था। वह इन दिनों 22 गढ़वाल राइफल में सेवारत रहते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में तैनात था। आदर्श के पिता दलबीर नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श के पिता दलबीर नेगी ने बताया कि सोमवार देर रात साढ़े नौ बजे करीब सैन्य अधिकारी ने फोन कर उनके बेटे के बलिदान होने की खबर दी। यह जानकारी मिलते ही उनके घर में मातम छा गया।