सिमली -नारायणबग्ड राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार देर रात्री को मलवा पत्थरों बोल्डरों और चट्टान खिसकने के कारण आमसौड सेरागाड बगोली के पास अवरूद्ध रहा।
शुक्रवार देर रात्री को हुई मुसलाधार बारिष से क्षेत्र का सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सिमली नारायणबगड़ राष्ट्रीय राजमार्ग आमसौड सेरागाड बगोली में भारी बोल्डरों पत्थरों मलवा जमा होने से अवरूद्ध हो गया है जिसके कारण दूध अख़बार सब्जी खाद्यान्न सामाग्री की सेवा पूरी तरह से बाधीत रहि शुक्रवार देर रात्री से बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के दस घंटे से अधिक समय तक नहीं खुल पाया है बीआर ओ जेसीबी मशीन और मजदूरों से राजमार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहें हैं।
पिण्डर और आटागाड नदी के ऊफान पर होने एवं जलस्तर बढ़ने से नदी के निकट रह रहे बस्ती के लोगों में अफरातफरी मची हुई है ।गाड गधेरों के भी उफान पर होने से अधिकांश पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजलापूर्ति प्रभावित हो रही है।तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिम्मर के माखोली निवासी योगेन्द्र प्रसाद की आवासीय मकान में पानी आ जानें से क्षतिग्रस्त हो गया हैं क्षेत्रिय रेवेन्यू अधिकारी नितू खाली ने क्षतिग्रस्त आवासीय मकान का निरीक्षण किया है।