रुद्रप्रयाग -विकासखंड जखोली के अंतर्गत धारकुडी बांगर में सोमवार को लस्तर नदी में अधिक जलप्रवाह से भूकटाव होने से सड़क किनारे स्थानीय लोगों के 16 कमरे व दुकानें लस्तर नदी में समा गए। जिससे स्थानीय लोगों में डर उत्पन्न हो गया। घटना को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को भू-धंसाव को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये, साथ ही नदी किनारे कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमन्त तिवारी, कुलेन्द्र राणा, सरवीर मेंगवाल ,राजपाल राणा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।