श्रीनगर –
कीर्तिनगर ब्लॉक डागर ग्राम सभा के अंतर्गत कुलेड़ी गांव में सड़क की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण लंबे समय से संघर्षरत हैं,लेकिन अभी तक ग्रामीणों की सड़क की मांग पूरी नहीं हो पाई। सड़क की मांग को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है,कुलेड़ी के ग्रामीणों ने डागर गोदी मोटर मार्ग पर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया एवं कुछ देर के लिए यहाँ गाड़ियों की आवाज़ाही भी रोक दी,बड़ी संख्या में पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लगाकर किया प्रदर्शन एवं मांग न माने जाने पर लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में प्रदर्शन की बात भी कही है।
महिला मंगल दल की अध्यक्ष विमला देवी महर का कहना है की गर्भवती महिलाओं,बुजर्गों एवं बीमार लोगों को लाने लेजाने में आज भी डंडी कंडी का सहारा लेना पड़ रहा है,उन्होंने कहा कि सरकार जल्द गांव तक रोड़ पहुंचाने में मदद करे नहीं तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
ग्रामीण राजेंद्र डोभाल ने बताया कि रोड़ 2016 में स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन आगे कोई कार्यवाही नहीं हो पाई,हाल के वर्षों में भी लोक निर्माण विभाग सर्वे करने पहुँचा लेकिन कोई निष्कर्ष आज तक नहीं निकल पाया। कहा कि इस बार मातृ शक्ति ने कमान अपने हाथों में संभाल ली है। अब सड़क को लेकर कुछ कार्यवाही नहीं होती है तो पूरे गांव की मातृ शक्ति एवं सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।स्थानीय ग्रामीण मूल निवास-भू कानून समिति के संयोजक अरुण नेगी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है,आजादी के बाद से अब तक भी रोड़ न पहुँच पाना सरकारों की कमियों को उजागर करता है, कहा कि समिति किसी भी हाल मूल निवासियों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर राजेंद्र महर,प्रकाश जोशी,हेमंत महर,संजय भट्ट,सुनीता देवी,गणेशी देवी,सुरेश,दर्शन व ग्रामीण मौजूद रहे।