देहरादून-विधानसभा में भर्ती मामले में अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जांच बैठा दी हैं। बैकडोर भर्ती की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में रिटायर्ड आईएएस दिलीप कोटिया, सुरेंद्र सिंह रावत, अवनेंद्र नयाल शामिल किए गए हैं। कमेटी को एक माह में रिपोर्ट सौंपनी होगी। भाजपा और कांग्रेस शासनकाल के दौरान बिना नियम कायदों के नेताओं के करीबियों और खास लोगों को नौकरी पर रखा गया था।भर्ती मामले पर भाजपा और कांग्रेस एकदूसरे पर जमकर वार और पलटवार कर रहे हैं। भाजपा सरकार में पार्टी और संघ नेताओं के करीबियों के नामों का खुलासा होने के बाद पार्टी काफी असहज है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुई बैकडोर भर्तियां निरस्त करने का सरकार मन बना चुकी। इस बाबत कानूनी राय भी ली जा रही है।