रुद्रप्रयाग-बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। बीते पांच दिनों में 24,988 यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। कपाट खुलने के बाद से अभी तक केदारनाथ में 10 लाख 80 हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं।यात्रा के लिए बीते एक सप्ताह में दो हजार घोड़ा-खच्चर सोनप्रयाग, गौरीकुंड पहुंच गए हैं। इन दिनों पैदल मार्ग पर केदारनाथ के लिए 2700 घोड़ा-खच्चरों का संचालन हो रहा है। साथ ही डंडी-कंडी से भी काफी संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। श्रीकेदार धाम होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि यात्रा के आखिरी डेढ़ माह के लिए काफी बुकिंग मिल रही है।बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। श्राद्ध पक्ष में यात्रियों की संख्या और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रा के दूसरे चरण में केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।