श्रीनगर –
पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में उफल्डा वार्ड 39 के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कीर्तिनगर से श्रीनगर जाने वाले सड़क मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया।
लंबे समय से सड़क बिजली पानी रास्ते और सफाई की लंबित समस्याओं के निराकरण ना होने पर क्षत्रीय जनता ने आक्रोश करते हुए सड़क जाम किया गया।
धरना स्थल पर प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि उफल्डा ग्राम ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र और पौड़ी जिले का नाम रोशन किया है। इसके बावजूद उफल्डा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है।
जो अब बर्दास्त नही की जायेगी। धरना स्थल पर उफल्डा बचाओ संघर्ष समिति बना कर सर्वसहमति से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता देवी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया।
उफल्डा के ग्रामीण मंगल सिंह रावत, सुरेंद्र खत्री, अनुज, गेंदा लाल, गीता, देवी, नरेश कुमार ने कहा कि पिछले दो सालों से उफल्डा कीर्तिनगर सड़क का न सुधारीकरण हुआ, ना नियमित पेयजल आपूर्ति होती है, ना रास्तों को पक्का किया गया, ना सफाई होती है ना बिजली की खुली है हाई टेंशन तारों को बदला गया है। इस संबंध में पिछले कई सालों से कई बार स्थानीय प्रशासन और वोट मांगने वाले नेताओं को अवगत कराया भी जा चुका है।
तय किया गया कि मांगों का निराकरण ना हुआ तो नगर आयुक्त का घेराव कर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम किया जाएगा। श्रीनगर के आप नेता आदित्य नेगी ने कहा कि नगर निगम में यदि आम आदमी पार्टी जीत कर आती है तो उफल्डा को नगर निगम का सबसे आदर्श वार्ड बनाया जायेगा।
धरना पदर्शन में रोशन सेमवाल, पृथ्वी बिष्ट, प्रवीन सलेरा, गीता देवी, माहेश्वरी देवी, रामी देवी, मंगल सिंह, मीनाक्षी, गुमान सिंह, नरेश, अनुज, सूरज कुमार सहित बड़ी तादात में ग्रामीण मौजूद रहे।