रुद्रप्रयाग-केदारनाथ धाम की यात्रा पर इस साल लगातार रिकार्ड बन रहा है। अब तक केदारनाथ में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 11 लाख पार कर गई है। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। हालांकि अभी इस संख्या के और भी अधिक होने की पूरी उम्मीद है। सितम्बर के साथ ही अक्तूबर पूरा महीना शेष है। ऐसे में कपाट बंद होने तक इस बार केदारनाथ दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का नया रिकार्ड बनेगा। केदारनाथ में अब प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। केदारनाथ में अब तक 1100885 यात्री दर्शन कर चुके हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे उत्तराखंड के लिए खुशी की बात है। आने वाले सालों में अब इसी तरह रिकार्ड यात्री बदरी-केदार के दर्शनों पर आएंगे जिससे यहां के लोगों की आजीविका में सुधार होगा।