श्रीनगर गढ़वाल– छोटी होली के दौरान भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल के द्वारा रखे गए होली मिलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत श्रीनगर पहुंचे जिसमें उन्होंने पहले भारतीय जनता पार्टी के श्रीनगर मंडल कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को होली के पवन पार्वती बधाई देते हुए इस पर्व को फूलों के साथ मनाने एवं शांति से मनाने की अपील की उन्होंने कहा यह पर्व रिश्तो को आपस में बांधने का काम करता है तत्पश्चात अदिति पैलेस में श्रीनगर मंडल द्वारा रखे गए होली मिलन कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ,उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कैंतुरा ,प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथुरा ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर एक कुंटल फूलों से आपस में खूब नाच गानों के साथ फूलों की होली खेली गई।

इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में अलग से अपने क्षेत्र के लोगों के बीच में होली का पर्व मनाने पहुंचे हैं उन्होंने कहा की शांति के साथ-साथ आपसी भाईचारा से इस पर्व को मनाए कहा कि छेत्र का विकास कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ मिलकर किया जाएगा जिससे शीघ्र ही विकास कार्यों को गति दी जाएगी इस अवसर पर डॉक्टर धन सिंह रावत ने होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सभी बंधु एवं भगिनी सभी का धन्यवाद किया और कहा कि विकास कार्यों मैं किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं की जाएगी जिसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा और कहा कि सभी लोग होली के पर्व को अपने परिवार के साथ और अपने लोगों के साथ मनाएं।

इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवल और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।। कार्यक्रम में श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल , वासुदेव कंडारी शुभम प्रभाकर, आशा उपाध्याय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चंद्र मैठानी आदि लोग मौजूद रहे।