रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिला पंचायत से लेकर क्षेत्र पंचायत और प्रधान की सीट हासिल करने को लेकर जीतोड़ मेहनत शुरू हो गई है। इस बार भगवान शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण हॉट सीट बनी हुई है। यहां जिला पंचायत सदस्य को लेकर भाजपा-कांग्रेस से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी पूरे दमखम से मैदान में उतरे हुए हैं।

शुक्रवार को श्री केदारनाथ होटल एसोसिएशन के महासचिव एवं वरिष्ठ व्यापारी नितिन जमलोकी ने त्रियुगीनारायण सीट से जिला पंचायत सदस्य को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया। भारी जनसमर्थन के साथ जमलोकी जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और नामांकन किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के बावजूद भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं का टोटा बना हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल को लेकर जनता परेशान है, जबकि चारधाम परियोजना के तहत बनी ऑल वेदर सड़क भी परेशानी का सबब बनी हुई है। क्षेत्र की जनता राष्ट्रीय पार्टियों से ऊब चुकी है। केदारघाटी के लोग केदारनाथ यात्रा पर निर्भर हैं और इस वर्ष यात्रा में भारी खामियां देखने को मिली। सत्ताधारी पार्टी के नेता से लेकर जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे। तीर्थयात्री यात्रा मार्ग पर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। रात-दिन यात्रा का संचालन होने से यात्रा मार्ग पर सही ढंग से रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। बाकी बची कसर यात्रा को कुमाउ के लिए डायवर्जन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार त्रियुगीनारायण की जनता ने मन बना लिया है। वे राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।

श्री केदारनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम दत्त गोस्वामी ने कहा कि केदारघाटी के रोजगार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बार-बार समस्या को जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर और सरकार तक उठाने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। लम्बे समय से युवा नेता और व्यापारी नितिन जमलोकी क्षेत्र के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। इस बार क्षेत्र की जनता भी उनके समर्थन में दिख रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सामने इस बार एक अच्छा विकल्प है, जिसे वे खोना नहीं चाहते हैं।