,
रुद्रप्रयाग। सावन माह के सोमवार के अवसर पर केदारनाथ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह से ही भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए लाइन में खड़े हो रखे हैं। बारिश और ठंड के बीच दर्शनों के लिए भक्त लगातार पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा जिले के अन्य शिव मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

पहाड़ों में आज सावन माह का पहला सोमवार है और केदारनाथ धाम भक्तों से भरा पड़ा है। कावड़ यात्रियों के अलावा अन्य तीर्थ यात्री भी भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक कर रहे हैं। कल रात से लगातार बारिश जारी है, बावजूद इसके भक्त भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचें हैं। प्रातः काल चार बजे से ही बाबा केदार के दर्शनों के लिए लंबी कतारे लगी हुई हैं। सावन माह शुरू होते ही केदारनाथ धाम में फिर से भक्तों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। बारिश और भूस्खलन के बीच लगातार भक्ति धाम पहुंच रहे हैं और बाबा केदार के दर्शन करके पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
वहीं रुद्रप्रयाग जनपद के अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। कोटेश्वर महादेव, रूद्रनाथ, सूर्य प्रयाग सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्त पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं।








