ऋषिकेश
SDRF टीम मौके पर चलाया राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन।
ऋषिकेश में श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर दो वाहनों के आपस में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से एक वाहन में आग लग गई। घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि एक हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात 2:00 बजे की है।पुलिस के मुताबिक श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के निकट रात 2:00 बजे दो वाहनों के आपस में टक्कर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देखा की टक्कर लगने से ट्रोला वाहन में आग लगी हुई है। दमकल विभाग ने किसी तरह आग को बुझाया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों वाहनों की टक्कर से मौत की नींद सोए ड्राइवर के शव बाहर निकले और पुलिस के हवाले किये। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं। दूसरा वहां ड्रिलिंग मशीन है। जिसमें एक हेल्पर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल मृतक और घायल की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण और कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। ट्रक के नंबर के आधार पर मलिको से बात करने का प्रयास किया जा रहा है।







