श्रीनगर, गढ़वाल। जिला न्यायालय परिसर, पौड़ी के सभागार में “गुरु शक्ति : न्याय शक्ति” अभियान के तहत मंगलवार को न्यायाधीश धर्म सिंह द्वारा श्रीनगर के द मार्शल पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया।स्कूल प्रबंधक जालेश सबरवाल को उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष सम्मान दिया गया ।इस दौरान न्यायाधीश द्वारा उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं विधिक सेवा संस्थाओं के क्रियाकलापों में भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।इस दौरान विभिन्न स्कूलों में मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य बाल अधिकार एवं संरक्षण, महिला सुरक्षा कानून, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सुरक्षा, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और विधिक सेवा संबंधी क्रियाकलापों को बढ़ावा देने पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ” न्याय प्रेरणा शिक्षक ” सम्मान से सम्मानित किया।